बिहार

लंका कछुआरा मुखिया ने मास्क बांटा, चलाया जागरूकता कार्यक्रम

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): संपत चक के लंका कछुआरा पंचायत के मुखिया रानी देवी ने रविवार को पंचायत में कोरोना जागरूकता कार्यक्रम चलाया। इसमें उन्होंने पंचायत के कई गांवों में स्वयं लोगों से मिलकर कोरोना से बचाव की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने लोगों के बीच मास्क भी बांटे.

Advertisements
Ad 2

मुखिया जी के ससुर सुरेश राय ने कहा कि गांवों में जागरूकता की बहुत अधिक जरूरत है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया कि वे अपने को दूसरों के स्पर्श से बचाएं। खांसी,जुकाम,तेज बुखार और गले में दर्द की शिकायत हो तो तुरन्त पीएचसी जाएं। उन्होंने लोगों से मास्क लगाने और भीड़ में नहीं जाने की सलाह दी। मुखिया ने लोगों से साफ-सफाई के साथ घर में रहकर संकट की घड़ी में बचने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि सुबह शाम उनके घर बड़ी संख्या में आये लोगों को मास्क सहित अन्य सहायता दी जा रही है।

Related posts

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

शीर चाय से रोजेदारों को मिलता है सकून

error: