मनोरंजन

जान्हवी कपूर ने मुंबई में खरीदा 39 करोड़ रुपए का घर, कई दिग्गज सेलिब्रिटीज की पड़ोसन बन गई!

बॉलीवुड डेस्क: बोनी कपूर और दिवंगत श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने मुंबई में नया घर खरीदा है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह 39 करोड़ रुपए में खरीदा गया यह घर जुहू के विले पार्ले स्कीम में है, जो मुंबई की सबसे लग्जरी और हाईफाई लोकेलिटीज में से एक है। इस घर को खरीदने के साथ ही वे अमिताभ बच्चन, अनिल कपूर, अजय देवगन और एकता कपूर जैसे कई दिग्गज सेलिब्रिटीज की पड़ोसन बन गई हैं.

4,144 वर्गफीट में फैला है घर-

Advertisements
Ad 2

जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 4,144 वर्गफीट फैला जान्हवी कपूर का यह घर बिल्डिंग के 14वें, 15वें और 16वें माले पर स्थित है। जान्हवी ने 10 दिसंबर को इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री कराई है। इसके लिए उन्होंने 78 लाख रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है। जान्हवी फिलहाल, लोखंडवाला में पिता बोनी कपूर और बहन खुशी के साथ रह रही हैं.

Related posts

गजल गायक पंकज उधास का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार

Lata Mangeshkar Death Anniversary 2024 : लता मंगेशकर ने क्यों नहीं की शादी?

पूनम पांडेय ने खुद ही को मार डाला और फिर खुद आकर बोली ‘मैं जिंदा हूं’