ताजा खबरेंमनोरंजन

पूनम पांडेय ने खुद ही को मार डाला और फिर खुद आकर बोली ‘मैं जिंदा हूं’

मुंबई, न्यूज़ क्राइम 24। बोल्ड मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे के फैंस को बड़ी राहत की सांस मिली है. पूनम पांडे ने बीती 3 फरवरी को अपनी मौत की खबर फैलाकर अपने फैंस और फिल्म जगत के कई सेलेब्स को सदमे में डाल दिया था. पूनम ने अपनी मौत की वजह में सर्वाइकल कैंसर को चुना था, पूनम की मौत की खबर देश में आग से भी तेज फैली थी. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि पूनम पांडे की मौत हो गई है. वहीं, आज 3 फरवरी को सोशल मीडिया पर आकर पूनम पांडे ने एलान किया ‘मैं जिंदा हूं’. पूनम पांडे के जिंदा होने की खबर सुनकर एक्ट्रेस के लाखों फैंस खिलखिला उठे हैं. वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर अब पूनम के लिए यूजर्स आग भी उगल रहे हैं।

पूनम के इंस्टाग्राम पर 2 फरवरी की सुबह ये खबर दी गई कि वो अब हमारे बीच नहीं रहीं और सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई है। इस खबर ने लोगों को काफी परेशान किया क्योंकि इसपर यकीन कर पाने के लिए कोई भी सबूत नजर नहीं आ रहे थे। अब पूनम पांडे शनिवार को खुद सामने आ गई हैं। पूनम से अपना वीडियो शेयर कर बताया है कि इस तरह का स्टंट उन्हें क्यों करना पड़ा।

Advertisements
Ad 2

पूनम ने इस वीडियो में कहा है, ‘मैं जिंदा हूं। मेरी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से नहीं हुई है। दुर्भाग्य से मैं ये बात उन लाखों-करोड़ो महिलाओं के लिए नहीं कह सकती जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर से अपनी जिंदगी खोई है। ये इसलिए नहीं कि वे कुछ नहीं कर सकती थीं बल्कि इसलिए कि उन्हें इस बारे में कुछ पता ही नहीं था कि क्या करना चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा, ‘ मैं आपको यहां ये बताने आई हूं कि दूसरे कैंसर की तरह सर्विकल कैंसर का बचाव संभव है। बस आपको करना ये है कि सारे टेस्ट करवाने हैं HPV वैक्सीन लेना है। हम ये कर सकते हैं और पक्का कर सकते हैं कि सर्विकल कैंसर के चलते और मौतें न हों।’

Related posts

बिहार के नए DGP होंगे आलोक राज

राम स्वरूप अणखी पंजाबी साहित्य के “थॉमस हार्डी” थे राम स्वरूप अणखी विषयक संगोष्ठी

राजधानी में बेखौफ अपराधियों ने सरपंच को मारी गोली, हालत नाजूक