अररिया, रंजीत ठाकुर। नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय नवाबगंज, फुलकाहा में कुल 15 शिक्षक कार्यरत है जिसमें पांच पुरुष एवं 10 महिला शिक्षक हैं। वहीं बच्चों की कुल संख्या पूर्व में 900 बताया गया है, वर्तमान में बच्चे अनुपस्थित रहने के कारण घटकर नामांकित बच्चों की संख्या आज तक 605 हो गई है। इसी कड़ी में आज गुरुवार को समय करीब 11:30 समाचार संकलन के दौरान विद्यालय पहुंचा तो देखा कि बच्चे क्लासरूम में बैठे हुए थें, शिक्षक बच्चों को पढ़ा रहे थे, रसोईया बच्चों के लिए भोजन बना रही थी। तो वहीं प्रधानाध्यापक बालेश्वर प्रसाद दास विद्यालय की विधि व्यवस्था में लगे हुए देखे गए।
जब प्रधानाध्यापक से यह पूछा गया कि पूर्व में नामांकित बच्चों की संख्या-900 बताया गया है, और आज बच्चों की नामांकित संख्या 605 बताया जा रहा है आखिर किस परिस्थिति में 295 बच्चों की नामांकन को काटा गया है, तो उन्होंने बताया कि बच्चे अक्सर अनुपस्थित रहते थे। इसलिए वैसे बच्चों का नामांकन को काटा गया है कहा विद्यालय में कार्यरत 15 शिक्षक में से आज भी 14 शिक्षक उपस्थित हैं, वहीं नामांकित 605 बच्चे में से 325 छात्र-छात्राएं उपस्थित है।
बताते चलें कि बिहार सरकार के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के पद संभालते ही शिक्षा विभाग में अफरा तफरी माहौल बन गया था। विद्यालय में अगर बच्चे रहते तो शिक्षक नहीं रहते हैं आज उनके कार्यशैली से शिक्षक भी रहते हैं और बच्चे के भी उपस्थिति में काफी इजाफा हुआ है। विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों में बालेश्वर प्रसाद दास, सुनीता देवी, ममता देवी, दीपा कुमारी, गोपाल आनंद, अनवर हुसैन,ममता कुमारी, कामराज आजाद, दीप्ति कुमारी, प्रीति कुमारी, नुसरत प्रवीण, बीबी शहजादी, प्रियंका कुमारी, आलोक कुमार दत्त, खुशबू परवीन बताया गया है। जिसमें एक शिक्षिका अनुपस्थित थी।