बिहार

वार्ड 66 में निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम24): श्री दक्षिणेश्वर हनुमान जी सेवा समिति चौक पटना सिटी द्वारा वेदांता नेत्र विज्ञान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क नेत्र जांच शिविर के दूसरे दिन भी भव्य आयोजन वार्ड 66 के समाजसेवी संजीव कुमार एवं पूजा राय द्वारा श्री दक्षिणेश्वर मंदिर के प्रांगण में आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी नारायणी भक्त मंडल के पूर्व अध्यक्ष ललित अग्रवाल युवा समाजसेवी प्रदीप केडिया ब्राह्मण समाज के नेता संजीव त्रिपाठी एवं संजीव देवड़ा उपस्थित थे। सभा का संचालन कार्यक्रम के संयोजक संजीव कुमार ने किया इस अवसर पर आज दूसरे दिन 3 50 लोगों के नेत्र की जांच मुफ्त दवाइयां एवं चश्मे का वितरण किया गया और साथ ही जिन व्यक्तियों को ऑपरेशन की आवश्यकता है उन्हें समय दिया गया।

Advertisements
Ad 2

ऑपरेशन राज्य के प्रतिष्ठित संस्थान जयप्रभा वेदांता अस्पताल पटना में संपन्न किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ० नवनीत कुमार, डॉ० विनोद प्रसाद ने अपनी भागीदारी निभाई। इस अवसर पर समाजसेवी श्री अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार पूजा राय और संजीव कुमार वार्ड 66 की जनता के लिए जन सेवा का कार्य कर रहे हैं वह अपने आप में एक सराहनीय कदम है आज आवश्यकता है ऐसे लोगों को समाज आगे बढ़ाने का कार्य करें सभा को संबोधित करते हुए संयोजक संजीव कुमार ने कहा कि आज से लगातार 1 सप्ताह तक यह शिविर चलता रहेगा। इस मौके पर राम नारायण सिंह, महादेव तिवारी पप्पू साव, ओमी यादव, सरदार सतनाम सिंह बग्गा सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

Related posts

बाइक से 5 लीटर शराब किया बरामद एक युवक गिरफ्तार!

प्यारे जिलेवासियों, गर्व से वोट डालें : डीएम की अभिभावकों एवं मतदाताओं से अपील

दिव्य योग वैलनेस केंद्र फरही में मनाया गया द्वितीय स्थापना दिवस

error: