झारखण्ड

शार्ट सर्किट से घर में लगी आग, डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर खाक

धनबाद: गोविंदपुर थाना अंतर्गत परासी गांव के बरहीड़ टोला में शनिवार की सुबह बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लग जाने से खुर्शीद अंसारी व रफीक अंसारी के मकान में डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई। स्वजनों की सूचना पर दमकल ने पहुंच काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि खुर्शीद अंसारी व रफीक अंसारी को दो प्रधानमंत्री आवास मिला था । दोनों भाई ने मिलकर आवास का निर्माण किया। उस आवास में बिचाली रखा हुआ था।

Advertisements
Ad 2

शनिवार की सुबह शार्ट सर्किट के कारण अचानक बिचाली में आग लग गई। घर में भी करंट का अहसास होने लगा ।इसको लेकर स्वजनों में अफरा-तफरी मच गई। विद्युत कनेक्शन को विच्छेद करने के बाद स्वजनों ने आग को बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन संभव नहीं हो पाया । इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना दमकल के विभागीय अधिकारी को दी। दमकल ने पहुंच आग पर काबू पाया। हालांकि इससेे पहले आगजनी से घर के अंदर में रखी जरूरी सामग्री पूरी तरह जल गई । पस्वजनों का कहना है कि करीब डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति जल गई है। घर की दीवार भी फट गई है।

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम

error: