झारखण्ड

जेल जाना भी पड़ा तो पीछे नहीं हटूंगा – ढुलू महतो

धनबाद(न्यूज साभार): रेल प्रशासन के द्वारा मिले नोटिस के पश्चात रेलवे अस्पताल कॉलोनी पंम्पू तालाब के किनारे रहने वाले प्रभावित झुग्गी झोपडी में निवास करने वाले लोगों ने सोमवार को बैठक बुलाई। जिसमें बाघमारा विधायक ढुलू महतो शामिल हुए। करीब सों वर्षों से साफ सफाई का काम कर जीवन यापन करने वाले झुग्गी – झोपड़ी में रहने वाले लोग ने अपने समस्याओं से बाघमारा विधायक ढुलू महतो को अवगत कराया। लोगो ने बताया रेल प्रशासन गरीबों का आशियाना उजाड़ लोगों को बेघर करना चाहती है। झुग्गी-झोपड़ीयों में रहने वाले हांडी विकास मंच के लोगों ने विधायक को मांग पत्र सौंपते हुए हुए कहा सरकार सभी को आवास देने की बात करती है, लेकिन रेल प्रशासन लोगों को घरों से बेघर कर रही है।। विधायक ढुलू महतो ने संबोधन कर लोगों को आश्वासन दिया कि आप सब एकजुट रहे आपका बेटा आपका भाई ढुलू महतो आप सभी को आश्वस्त करता है किसी भी हाल में झुग्गी-झोपड़ी नहीं तोड़ने दिया जाएगा। रेल प्रशासन हो ,बी .सी .सी. एल. चाहे कोई कंपनी हो गरीबों मजदुरो के प्रती गलत मानसिकता रखने वाले लोगो को आपके आशीर्वाद से आपका बेटा आपका भाई ढुलू महतो मुंह तोड़ जवाब देता आया और जब तक जिंदा हुँ देता रहूँगा आपके लिए जेल जाना भी पड़ा तो पीछे नहीं हटूंगा।संबोधन के उपरांत उपस्थित लोगो विधायक को फूल माला पहनाकर व बुके देकर स्वागत किया।बैठक में हाड़ी जाति विकास मंच धनबाद जिला उपाध्यक्ष डब्लू हाड़ी सचिव बंटी हाड़ी प्रवक्ता मनोज हाड़ी धनबाद पम्पू तालाब निवासी संजय हाड़ी कोका हाड़ी प्रकाश हाड़ी रामचंद्र हाड़ी प्रेम हाड़ी बालदेव हाड़ी गोविंदपूर प्रखंड से प्रकाश हाड़ी झरियाँ प्रखंड से अशोक हाड़ी मझिंयाँ हाड़ी जी के अलावें सैकड़ों की संख्या मे पम्पू तालाब एवं हिल क्लोनी के काफी संख्या में महिला पूरूष मौजूद थे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम