बिहार

भरण्डी नदी में नहाने के दौरान डूबने से हुआ मौत!

कटिहार(सरफराज आलम): कटिहार जिला फलका प्रखण्ड क्षेत्र के हथवारा पंचायत अंतर्गत वार्ड-16 बालू टोल निवासी विजय मृधा का 13 वर्षीय पुत्र अनिके कुमार का मृत्यु भरण्डी नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी जिसकी सूचना जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल को मिला। पार्षद प्रतिनिधि के द्वारा अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को सूचना दी गयी, सूचना उपरांत थानाध्यक्ष उमेश पासवान दल बल के साथ पहुँचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया पूरा किया,अंचलाधिकारी की ओर से सी आई आरिफ हुसैन स्थल पर पहुँचकर कागजी प्रकिया पूरा किया।

Advertisements
Ad 1

मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि मनोज मंडल,पीरमोकाम मुखिया बिनोद मिर्धा,सरपंच शैलेन्द्र ऋषि,हथवारा मुखिया प्रतिनिधि गौतम मालाकार, सरपंच शम्भु महलदार, उप सरपंच सीकेन्द्र यादव, मौजूद रहे। परिजनों को आपदा के तहत उचित मुआवजा देने की बात कही गई

Related posts

न्यायालय आदेश अनुपालन हेतु पुलिस मुख्यालय से पीड़ित भू-स्वामी की गुहार

फुलवारी में प्रतिबंध के बावजूद डीजे की धुन पर प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता को लेकर कर्मियों को दिया गया जरूरी प्रशिक्षण

error: