बिहार

उर्वरक रासायनिक खाद्य को लेकर पैक्स में उमड़ी भीड़

अररिया(रंजीत ठाकुर): नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नवाबगंज पंचायत स्थित पैक्स गोदाम में बुधवार को उर्वरक रासायनिक खाद्य डीएपी और यूरिया को लेकर किसानों का उमड़ा भीड़। पैक्स अध्यक्ष अजय साह ने बताया कि आज पैक्स को 200 बैग डीएपी एवं 440 भाग यूरिया विभाग के द्वारा उपलब्ध कराया गया है, डीएपी कम होने के कारण किसानों का भीड़ उमड़ पड़ा है। वहीं क्षेत्र के कुछ किसान नाम नहीं छापने की शर्त पर उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के बहुत ऐसे लोग हैं जिनके पास खेती के लायक जमीन भी नहीं है। वह व्यक्ति अपना आधार देकर मिलीभगत से डीएपी और यूरिया का उठाओ कर कालाबाजारी कर बेच डालते हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि कुछ लोग खाद्य का तस्करी कर नेपाल भेज देते हैं। इसी कारण से हम लोगों को खाद्य मिलने में काफी कठिनाई होती है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

आयुक्त की अध्यक्षता में पटना हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (एइएमसी) की बैठक हुई

इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला, भाजपा आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

बिहार में लोग मोदी जी को वोट कर रहे हैं : सम्राट चौधरी