क्रिकेट खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या!

बिहार(न्यूज़ क्राइम 24): बक्सर जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है. अपराधी पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे. मुफस्सिल थानेदार अमित कुमार ने बताया कि बैरिया गांव निवासी दुर्गेश सिंह का मर्डर हुआ है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है.परिजनों का कहना है कि जब दुर्गेश अपने घर से चला था तो उसके दो दोस्त सुशांत तिवारी व अंकित कुमार भी साथ में थे.जब बाइक सवारों ने दुर्गेश को रोका तो दोनों वहां से फरार हो गए. पुलिस ने संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए दुर्गेश के दोनों दोस्तों को हिरासत में लिया है. दुर्गेश क्रिकेट खिलाड़ी था.