बिहार

विक्रम निरौला को सृजनशिल पत्रकारीता पुरस्कार तो उषा सरदार को उदीयमान पत्रकारीता पुरस्कार


अररिया(रंजीत ठाकुर): सक्रिय पत्रकारिता में काम कर रहे दो पत्रकार को सोमवार को विराटनगर के पत्रकार महासंघ के सभा हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित कर नगद राशि के साथ सम्मान किया गया। पत्रकार कल्याण कोष मोरंग के द्वारा आयोजित उक्त सम्मान कार्यक्रम में बीबीसी नेपाली सेवा के संवाददाता व उद्घोष दैनिक के समाचार संयोजक विक्रम निरौलाला को 51 हजार राशी के सृजनशिल पत्रकारीता पुरस्कार व मकालु टेलिभिजन के विराटनगर संवादाता उषा सरदार को 31हजार राशी के उदयमान पत्रकारीता पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

Advertisements
Ad 1

उक्त सम्मान विराटनगर महानगरपालिका के मेयर नागेश कोइराला व पत्रकार कल्याण कोष मोरंग के अध्यक्ष तथा विराटनगर महानगरपालिका के पूर्व मेयर प्रहलाद प्रसाद साह के द्वारा पत्रकार निरौला को सिर्जनशील पत्रकारिता पुरस्कार व सरदार को उदीयमान पत्रकारिता पुरस्कार नगद राशि सहित सम्मान पत्र से पुरस्कृत किया गया। इस मौक़े पर नेपाल पत्रकार महासंघ मोरंग के अध्यक्ष संजीव खानाल, सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

Related posts

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

महिलाओं और शिशुओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए प्रखंड अधिकारियों को दिया गया सुमन कार्यक्रम का प्रशिक्षण

पिता को मालूम नहीं बेटा को क्या हो गया है? तीन बहनों का सबसे छोटा भाई था शहीद एएसआई

error: