अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया जिला के सभी क्षेत्र में कोरोना महामारी को लेकर जहां लोगों में भय व्याप्त है। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा नित दिन लोगों की जान बचाने को लेकर टीकाकरण अभियान जोरों पर चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के नवाबगंज पंचायत स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फुलकाहा में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मो०रजी उद्दीन के निर्देश पर आज सोमवार 10मई को क्षेत्र के लोगों को कोरोना का पहला व दूसरा रोज का वैक्सीनेशन किया गया। इस अभियान में एएनएम- शारदा चौरसिया, कांति कुमारी,शकुंतला रानी, परिचारक- शंभू प्रसाद यादव,जरनेटर ऑपरेटर- मनीष कुमार मल्लिक,मो०लड्डू आदि ने लोगों से टीका लगाते हुए शारीरिक दूरी बनाए रखने एवं मास्क पहने, अनावश्यक भीड़ भाड़ बाले जगहों से बचने की सलाह देते हुए लोगों से अपील किया।तथा समय पर टीका जरूर लगवाएं.

वहीं सोनापुर पंचायत के आयुष्मान भारत हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर, उप स्वास्थ्य केंद्र सोनापुर, प्रखंड नरपतगंज मैं भी सैकड़ों की संख्या में टीका लगाने के लिए पंचायत के लोग ने अस्पताल परिसर में पहुंच कर टीका लगवाया। वहीं क्षेत्र के लोगों में महामारी को लेकर टीका लगाने में काफी उत्साहित देखा गया। मौके पर प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी रूपेश कुमार ने दोनों केंद्रों पर निरीक्षण किए तथा कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।