ताजा खबरेंबिहार

गया शहरी क्षेत्र में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, शनिवार को मिले 61 कोरोना पॉजिटिव

गया(सौरव कुमार): शहरी क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच शनिवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉनिटर दीपक कुमार के नेतृत्व में विशेष जांच अभियान के दौरान 61 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है। इस सम्बन्ध में मॉनिटर श्री कुमार ने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 252 लोगों की जाँच की गई। इनमे से 61 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्होंने बताया कि बहुआर चौरा में शनिवार को 41 व्यक्तियों की कोरोना जाँच की गई, जिसमें 4 लोग पॉजिटिव पाए गए। इसी प्रकार पीपरपांती में 20 व्यक्तियों की कोरोना जाँच की गई, जिसमें 4 लोग पॉजिटिव पाए गए.

Advertisements
Ad 2

जबकि डेल्हा स्थित तुलसी कॉलोनी में 23 व्यक्तियों की कोरोना जाँच की गई, जिसमें 3 लोग पॉजिटिव पाए गए। वहीं दूसरी ओर लोको कॉलोनी में 5 व्यक्तियों की कोरोना जाँच की गई, जिसमें 2 लोग पॉजिटिव पाए गए। जबकि कॉटन मिल में 44 व्यक्तियों की कोरोना जाँच की गई, जिसमें 7 लोग, किशोरी मोहन काम्प्लेक्स में 35 व्यक्तियों की कोरोना जाँच की गई, जिसमें 5 लोग पॉजिटिव पाए गए। साकेत पुरी में 24 व्यक्तियों की कोरोना जाँच की गई, जिसमें एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाए गए। शहर के ताज कॉलोनी में 13 व्यक्तियों की कोरोना जाँच की गई, जिसमें 10 लोग पॉजिटिव पाए गए। छोटकी नवादा में 23 व्यक्तियों की कोरोना जाँच की गई, जिसमें 15 लोग पॉजिटिव पाए गए। स्टेशन रोड में 20 व्यक्तियों की कोरोना जाँच की गई, जिसमें 4 लोग पॉजिटिव पाए गए। पावर गंज मोहल्ले में 40 व्यक्तियों की कोरोना जाँच की गई, जिसमें 4 लोग पॉजिटिव पाए गए। जबकि रामधनपुर में 5 व्यक्तियों की कोरोना जाँच की गई, जिसमें 3 लोग पॉजिटिव पाए गए।

Related posts

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

शीर चाय से रोजेदारों को मिलता है सकून

error: