झारखण्ड

कोयला लदा हाइवा पलटा, सड़क पर बिखरे काले हीरे को लूटने की मची होड़

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): गोविंदपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार 17 मई की सुबह कोयले से भरा हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया. इसके बाद सड़क पर बिखरे कोयले की जमकर लूट हुई. कालाडीह मोड़ के समीप दुर्घटना में हाइवा के ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए और मौका देख भाग निकले. इसके बाद सड़क पर बिखरे कोयले की लूट के लिए होड़ मची रही. पुलिस नहीं पहुंची तो स्थानीय लोग बेकाबू हो गए और कोयला समेटकर बोरा में भरकर ले जाते रहे. विगत दिन तोपचांची थाना क्षेत्र में एक पिकअप वैन पलटने के बाद इसी तरह टमाटर की जमकर लूट हुई थी.

Advertisements
Ad 2

दुर्घटना के काफी देर तक गोविंदपुर थाने की पुलिस नहीं पहुंची थी. हालांकि लूट में शामिल स्थानीय लोगों ने कहा कि वह जलावन के लिए कोयला घर ले जा रहे हैं. सड़क पर बिखरे पड़े कोयले को ही उठा रहे हैं. लूट रोकने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि ड्राइवर और खलासी भाग गया है. मालिक ने उसे कोयले की रखवाली के लिए भेजा है. परंतु पुलिस के नहीं होने के कारण वह चाह कर भी किसी को रोक नहीं पा रहा है.

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम