पटना सिटी, न्यूज क्राइम 24। हाजीगंज स्थित टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल में रक्षा बंधन का प्री-सेरेमनी मनाया गया। जिसमें स्कूल की लड़कियों ने बच्चों को राखी बांधी और उन्हें मिठाई खिलाई और उनके सुखी जीवन की कामना की। बच्चों ने उन्हें उपहार दिये। वहीं पर्यावरण और पेड़ों को बचाने के उद्देश्य से बच्चों ने स्कूल परिसर में पेड़ों को उनके आकार के अनुसार रक्षा सूत्र (राखी) बांधी। जिन पर पर्यावरण को बचाने के संदेश भी लिखे हुए थे जैसे- पेड़ लगाओ, प्रकृति बचाओ, पेड़ लगाओ, जीवन बचाओ, पेड़ प्रदूषण दूर करते हैं, खूब बारिश होती है, अगर हम पेड़ नहीं बचाएंगे तो हमें ऑक्सीजन कहां से मिलेगी? पेड़ लगाओ, जीवन में खुशहाली लाओ। पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधकर बच्चे यह संदेश दे रहे थे कि वे हमारे मित्र और जीवन रक्षक हैं। जब हम उन्हें सुरक्षित रखेंगे, तो वे हमारी जान बचाएंगे।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक डॉ. रवि भार्गव ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पर्यावरण का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। पेड़ों से हमें अनेक लाभ होते हैं। अगर हमें उन्हें कटने से रोकना पड़े तो भी हम सुरक्षित रहेंगे। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. जूली भार्गव ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार को दर्शाता है। भाई अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद, सुनील, राजीव, पम्मी, रश्मी एवं गौरी ने भरपूर योगदान दिया।