बिहार

अपराध का सेंट्रल यूनिवर्सिटी हो गया है बिहार में : पप्पू यादव

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): जन अधिकार पार्टी सुप्रीमो एवम पूर्व सांसद पप्पू यादव सोमवार की देर शाम फुलवारी शरीफ के करोड़ी चक गांव में मृतक चंदन पाल के घर परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे। पूर्व सांसद पप्पू यादव को देख मृतक चंदन पाल के पिता मदन पाल और परिवार के अन्य लोग फफक फफक कर रोने लगे । परिवार वालों को सांत्वना देने में पप्पू यादव की आंखें भी छल छला गयी।

Advertisements
Ad 2

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने मृतक चंदन पाल के हत्यारों को जल्द गिरफ्तारी ,परिवार को सुरक्षा, उचित मुआवजा और हत्यारों को पहचानकर स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की मांग की है। पप्पू यादव ने कहा कि पटना नालंदा हाजीपुर समेत बिहार के कई जिले ऐसे हैं जो अपराध का सेंट्रल यूनिवर्सिटी चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर थाने को पता है कि अपराधी कौन है कौन गोली चलाता है। उन्होंने 48 घंटे बाद भी चंदन पाल के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करने पर पुलिस प्रशासन पर जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि दिनदहाड़े एक युवा लड़के की हत्या करने वाले अपराधी गिरफ्तार नहीं किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अपराधियों को कानून का खौफ नहीं रह गया है । यहां कोई सुरक्षित नहीं है । ऐसा कोई दिन नहीं है जहां राजधानी में आधा दर्जन लोगों की हत्या नहीं होती है। उन्होंने एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि आखिर कितनी लाशें और कितने बलात्कार के बाद सरकार चेतेगी ।उन्होंने कहा कि आज हालात यह हो गया है कि बिहार के नेता अपराधियों के गाड़ी घूमते हैं यहां के अपराधी नेताओं की गाड़ी में घूमते है।

Related posts

पाटलीपुत्र में चलाया गया मैं भी केजरीवाल कार्यक्रम

राजद का महिला और दलित विरोधी चाल चरित्र और चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया : डॉ० भट्ट

फुलवारी के शहरी व ग्रामीण इलाकों में राम जन्मोत्सव की धूम