क्राइमताजा खबरेंबिहार

बिहार बोर्ड का स्टाफ बन किया फर्जी काॅल, इंटर परीक्षा में पास कराने का दिया प्रलोभन

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): रविवार को फुलवारीशरीफ के नया टोला निवासी जावेद हुसैन जिनहोनें इसी साल 2021 मे बिहार बोर्ड से इंटर कि परीक्षा दी है। उनके पास एक काॅल आया पुछने पर बताया कि मैं बिहार बोर्ड से कंप्युटर आपरेटर दीपक बोल रहा हूँ क्या आप जावेद बोल रहे हैं । जब इसका जवाब हाँ में देते हुए कहा गया की मै जावेद बोल रहा हुं। जालसाज ने फिर पूछा अगला सवाल । क्या इस बार आपने इंटर का परीक्षा दिया है । मुझे रोल नं, रोल कोड और आपका सेंटर जो फतेहपुर गया में था बताया गया। इसके बाद कहा गया कि आपकी कॉपी टीचर ने सही से जांच नही किया है जिससे आपको अंग्रेजी विषय में फेल कर दिया गया है। अगर आप फर्स्ट डिवीजन चाहते है तो 4500 रूपया और अगर सेंकड डिवीजन चाहते है तो 3500 रूपया का जुगाड़ कर पास हो सकते हैं। इसके लिए शांतिर ने बजाप्ता गुगल पे, फोन पेटएम ऑनलाइन पेमेंट की कई सुविधाओं को उपलब्ध होने को जानकारी दी.

Advertisements
Ad 1

जब जावेद ने कहा कि मैं आपसे बिहार बोर्ड आफिस आकर मिल लेता हुं तो वह तैयार हो गया। हालांकि जावेद न तो उस शातिर से मिलने बिहार बोर्ड ऑफिस ही गया और न ही थाना में जाकर मामला दर्ज कराया है। बावजूद शातिर जालसाज से बातचीत का मोबाइल कॉलिंग औडियो यह बताता है की आज भी फर्जी तरीके से ठगने का चलन बदस्तूर जारी है।

Related posts

फुलवारी में होली के उमंग के बीच दो परिवारों में मारपीट

श्री श्याम मंदिर में हुआ होली रंगोत्सव, शाम में इत्र और फूलों की होली खेली जाएगी

मारवाड़ी युवा मंच पटना उमंग शाखा द्वारा होली मिलन का आयोजन

error: