बिहार

फुलवारी में अनाथालय की बच्ची का धूमधाम से हुआ विवाह

फुलवारी शरीफ(अजित यादव ): फुलवारी शरीफ के प्रसिद्ध अनाथ आश्रम स्वर्गीय नेता शर्मा स्मृति अनाथालय में एक अनाथ बच्ची का जिसके माता-पिता ने किसी कारण वश उसे परित्याग कर दिया था, उसकी शादी धूमधाम से संपन्न कराई गई. इस अनाथ आश्रम में करीब 3 माह पहले प्रशासन के द्वारा उसे देख रेख के लिए रखा गया था. अनाथ आश्रम के संचालक के के शर्मा ने बताया कि इस बच्ची का किसी तरह के विवाद के चलते उसके माता-पिता अपने साथ नहीं रखना चाह रहे थे तब प्रशासन के सहयोग से बच्ची उनके आश्रम में पिछले तीन माह से रह रही थी. इस बीच बच्ची ने अपना विवाह कहीं करा देने का प्रस्ताव रखा जिसके बाद दूल्हा ढूंढना शुरू किया गया. इसकी जानकारी स्थानीय फुलवारी शरीफ के सबजपूरा के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता विक्की राज को हुई तो उन्होंने सहर्ष नंदिनी से विवाह करना स्वीकार कर लिया.

दरअसल, स्व नेता शर्मा स्मृति अनाथ आश्रम द्वारा एक बिटिया का विवाह धूम धाम और रीति रिवाजों पूर्वक किया गया जिसमें दानापुर के पूर्व डी आर एम प्रभात जी, अपना संसार होम्स के निर्देशक राजू यादव, इब्राहिम पूर पंचायत के मुखिया शैलेन्द्र ,डा राकेश ,दीदी अमिता , डॉ रवि कीर्ति ( एम्स पटना ) ने अपना सहयोग कर विवाह में मुख्य भूमिका निभाई. इसके अलावा अरुण (मणि ज्वेलर्स )
बंटी (बंटी ज्वेलर्स)
संजय ( वैष्णवी वस्त्रालय)
अमरजीत (इंद्रभान बर्तन भंडार)
राजू (किचन आइटम दुकान) के सहयोग से ये पुनीत कार्य सम्भव हुआ.

Advertisements
Ad 1

आश्रम के निर्देशक के के शर्मा ने सभी सहयोगियों का आभार प्रकट किया और हृदय से धन्यवाद करते हुए नव दंपति को आशीर्वाद दिया.आश्रम के अध्यक्ष संजना शर्मा ने माँ और निर्देशिक के के शर्मा ने पिता की भूमिका निभाते हुए अपने अनाथालय की बच्ची का कन्यादान अश्रुपूर्ण नेत्रों से विदा किया .

Related posts

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : दो भाइयों को गोली मारकर किया जख्मी, पुलिस ने 12 घंटे में दो आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान के सागवाड़ा मे “सोलर डीफ्लोरिडेशन यूनिट” के लिए यूनिसेफ ने सुखदेव सिंह का आभार जताया

error: