उत्तरप्रदेश

पोखरे के सुंदरीकरण कार्य का किया निरीक्षण

बलिया(संजय कुमार तिवारी): विकास खंड रसड़ा के गुरगुजपुर में मनरेगा योजनान्तर्गत पोखरे की खुदाई कार्य का निरीक्षण जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने किया। उन्होंने खंड विकास अधिकारी से इस्टीमेट व लेबर सम्बंधी जानकारी ली। वहां 40 मजदूरों के कार्य किए जाने पर कहा कि यह बड़ा प्रोजेक्ट हैं, पोखरे की खुदाई के साथ चारों तरफ पाथ-वे, ओपेन जिम व योगा शेड का भी निर्माण होना है, इसलिए अन्य ग्राम पंचायत से भी मजदूर बुलाकर कम से कम दो सौ मजदूर लगाकर कार्य में तेजी लाई जाए। प्रयास हो कि एक महीने में पूरा कार्य हो जाए। वहीं बगल में बन रहे सामुदायिक शौचालय को भी देखा, जिसकी नींव तक कार्य हुआ था।
जिलाधिकारी ने कार्य कर रहे मजदूरों से भी बातचीत कर कार्य सम्बन्धी जानकारी ली। बगल में टीला था, जिस पर चढ़कर सम्पूर्ण प्रोजेक्ट की जमीन को देखा और जरूरी दिशा-निर्देश बीडीओ को दिए। यह भी कहा कि एक बोर्ड पर पूरे कार्य से सम्बन्धी एक फिगर बनवाकर लगवा दें, ताकि यहां के लोगों को भी यह आसानी से समझ में आ जाए कि यहां क्या-क्या कार्य होना है। ग्रामीणों से बातचीत कर वहां होने वाले कार्य की जानकारी दी तो गांव वालों ने इस पर खुशी जाहिर की वहां से निकलने के बाद डीएम-सीडीओ ने पियरिया में भी भव्य पोखरे को देखा और उसके सुंदरीकरण पर चर्चा की।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बलिदान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में याद किये गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव : रीना त्रिपाठी

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया : शैली

शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर होंगी कड़ी कार्रवाई डीएम

error: