झारखण्ड

मौत पर हंगामा, टॉर्चर करने का पुलिस पर आरोप

देवघर: देवघर में एक 50 वर्षीय पुलिस होमगार्ड के जवान शालिग्राम महतो की इलाज के दौरान मौत हो गयी। जिसके बाद मृतक के परिजनों ने पुलिस पर ही हिरासत में टार्चर कर मार देने का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल में जम कर हंगामा किया।जिसके बाद सदर अस्पताल को पूरी तरह से पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया बता दे कि मोहनपुर थाना क्षेत्र में हुए एक गैंगरेप के संदिग्ध आरोपी के पिता होम गार्ड शालिग्राम महतो को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इस दौरान गुरुवार की शाम उसकी तबियत बिगड़ गयी। आनन-फानन में सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन इजाज के दौरान होम गार्ड शालिग्राम महतो की मौत हो गई।

Advertisements
Ad 2

घटना के बाद परिजनों ने पुलिस पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया। हंगामा की सूचना के बाद देवघर एसडीओ दिनेश कुमार यादव, एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। इस मौके पर एसडीओ दिनेश यादव ने बताया कि मृतक केपहले से बीमार होने की बात सामने आ रही है। जिसके बाद सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी। जबकि मृतक के परिजन आरोप लगा रहा है कि पुलिस हिरासत में टॉर्चर के दौरान उसकी मौत हुई है। पूरे मामले की जाँच कराई जाएगी।

Related posts

गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई गई 357 जयंती मनाई गई

BIG BREAKING : चंपई सोरेन बने झारखंड के मुख्यमंत्री

बड़ी ख़बर : हेमंत सोरेन का इस्तीफा, चंपई सोरेन होंगे राज्य के नए सीएम

error: