क्राइमबिहार

शादी समारोह में गया समनपुरा का युवक लापता!

फुलवारीशरीफ(अजीत यादव): यादवराजधानी पटना के राजा बाजार समनपुरा मोहल्ले में किराए में रहने वाला एक युवक पिछले 5 दिनों से लापता है. 5 दिनों बाद भी युवक का कोई अता पता नहीं चल पाने से परिजन परेशान हैं। वही मोहल्ले में भी लोग हैरान हैं कि आखिर युवक कहां लापता हो गया । इस मामले में लापता युवक के भाई ने राजीव नगर थाना में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया है। हालांकि पुलिस भी 5 दिनों बाद युवक के बारे में कोई भी जानकारी हासिल नहीं कर पाई है । दरअसल, शादी समारोह में गया एक युवक मीजान अली लापता हो गया है।

Advertisements
Ad 2

वह शास्त्री नगर थाना इलाके के समनपुरा का रहने वाला है । मीजान के भाई सज्जाद उमर ने इस बाबत राजीवनगर थाने में केस दर्ज करवाया है । परिजनों की मानें तो बीते आठ मई को मीजान अली राजीवनगर थाना इलाके के मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित एक मैरेज हॉल सोनबरसा गार्डेन हॉल गया था । सोनबरसा गार्डन हॉल में 8 मई को 8:57 pm में वो वहां लास्ट बार देखा गया था। यहां से निकलने के बाद सभी सीसीटीवी फुटेज में युवक मीजान अली बेली रोड की तरफ जाता दिख रहा है । लास्ट फुटेज में वो जगदेवपथ के पास 9:20 pm तक दिखा है । रात नौ बजे जब परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो उसका पता नहीं चल सका । रात भर परिजन परेशान रहे और दूसरे दिन सुबह तक जब वह घर नहीं आया तब परिजन उसे दोस्तों और रिश्तेदारों के यहां पता कर खोजबीन करने लगे। वही 5 दिनों बाद भी शादी समारोह में शामिल होने गए युवक मिजान अली का कोई अता पता नहीं चल पाया है । परिजन और मोहल्ले वाले किसी अनहोनी की आशंका से सहमे हुए हैं । वहीं पुलिस इस मामले में कोई सफलता हासिल नहीं कर पाई है। परिजन और मोहल्ले वाले बार-बार ही सवाल उठा रहे हैं की आखिर मीजान अली कहां लापता हो गया। उसे जमीन खा गई या आसमान निकल गया ? बता दें कि लापता युवक मीजान अली पिता स्वर्गीय मोहम्मद मंजर इमाम खां रोहतास जिले के कछवा थाना के रामपुर भरेया गांव का रहने वाला है। फिलहाल पूरा परिवार पटना के राजा बाजार समनपुरा इलाके में पुरानी मस्जिद के पीछे स्वर्गीय महमूद आलम के घर शहनाज मंजिल मकान नम्बर 919/A में किराए में रहता है।

Related posts

पाटलीपुत्र में चलाया गया मैं भी केजरीवाल कार्यक्रम

राजद का महिला और दलित विरोधी चाल चरित्र और चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया : डॉ० भट्ट

फुलवारी के शहरी व ग्रामीण इलाकों में राम जन्मोत्सव की धूम