24 अप्रैल 2021 को सनी मंदिर का होगा भूमि पूजन

अररिया(रंजीत ठाकुर): अररिया दिनांक 14 फरवरी 2021 रोज रविवार को रहिका टोला वार्ड संख्या 17 अररिया स्थित शनी महाराज मंदिर प्रांगण में मंदिर के नव र्निर्माण को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक की अध्यक्षता शनि मंदिर र्निर्माण समिति के उपाध्यक्ष दीपक पोद्दार ने की। बड़े उल्लास के साथ सर्वसम्मति से शनि देव मंदिर के निर्माण को लेकर 24 अप्रैल रोज शनिवार को भूमि पूजन का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में शनि मंदिर नव निर्माण समिति के संरक्षक पवन कुमार, निर्माण समिति के उपाध्यक्ष सुशील चंडालिया, संयुक्त सचिव राजीव सिंह, व्यवस्थापक विनोद पासवान,शिव नारायण पासवान, हीरा पासवान, कन्हैया जायसवाल, संजय सिंह, सतीश कुमार, अमर कुमार, आदि अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
There is no ads to display, Please add some