‘मेरा गुलाब देश के जवानों’ के नाम, दी श्रद्धाजंलि

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): रविवार को पटना साहिब विकास मोर्चा के तत्वावधान में मेरा गुलाब देश के जवानो के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सैकड़ों युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. 14 फरवरी के ही दिन पुलवामा में देश के वीर जवान शहीद हुए थे. इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि लोग इस वेलेंटाईन के दिन अपने प्यार करने वालो को गुलाब समर्पित करते है, जबकि असली वेलेंटाइन देश के सैनिक है जो मातृभूमि से प्यार करते है, और हँसते हँसते जननी जन्मभूमि के लिए जान न्यौछावर कर देते है। इसी संदर्भ में लोगो के दिल मे अपनी सैनिको के त्याग और वलिदान को न भूलकर उन्हें अपना सच्चा वेलेंटाइन माने और उनकी क़ुर्बानी को ना भूले और उनका सम्मान सदैव ऊपर रहे.
इस कार्यक्रम में सभी युवाओ के पद भ्रमन कर अपने हाथ मे गुलाब लेकर भगत सिंह चौक तक गए और वहाँ भगत सिंह के मूर्ति पर माल्यार्पण किया साथ ही साथ द्वीप जलाये, पुलिसकर्मियों को गुलाब भेंट किए और भारत माता कि जय, वंदे मातरम , वीर जवान जिंदाबाद, शहीद जवान अमर रहे, बिहार पुलिस जिंदाबाद, पटना पुलिस जिंदाबाद का नारा लगाए.
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष विक्रम शाह, सचिव कन्हाई पटेल, सह संस्थापक कैप्टेन रोहन भारतीय, मोनू मेहता, चौक थानाअध्यक्ष गौरीशंकर प्रसाद गुप्ता, सहथानाप्रभारी कृष्णाकुमार,करन शाहनज, निशांतसुमन , सन्नी यादव, विशाल ठाकुर , मिथलेशशर्मा, बलरामचौधरी, रामपाठक, प्रजव्वल पाठक, कृष्णा पटेल, विशाल सिंह, सुमित पटेल इत्यादि शामिल हुए।