पंजाब

सल्फास की गोलियां खा कर आत्महत्या की!

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): थाना के आधीन पडटे गांव वजीरा के एक व्यक्ति दुवारा सल्फास की गोलियां निगलकर आत्महत्या करने का समाचार मिला है।इस सबंध में थाना हाजीपुर की तरफ से दी जानकारी के अनुसार थाना के एएसआई दलजीत सिंह दोबारा यह मामला दर्ज किया है जिसके तहत प्रेम सिंह पुत्तर खुशहाल सिंह वासी वजीरा थाना हाजीपुर जिला होशियारपुर ने बताया कि मेरी उम्र 72 साल के करीब है मैं खेती बाड़ी का काम करता हूं मेरा छोटा लड़का सरवन सिंह जिसकी उम्र करीब 38 वर्ष है और शादीशुदा है ।वह मेहनत मजदूरी का काम करता है वह 1 तारीख को काम के सिलसिले में 12:00 बजे घर से बता कर गया कि वह काम पर जा रहा है रात को 9:00 बजे वह काम से ना आने के कारण हम सभी रात को रोटी खाकर सो गए ।क्योंकि वह काम से की वार देर से आता था। जब रात के साढ़े दस बजे तो दूसरे दिन सुबह सरपंचनी के पति जगजीवन सिंह ने उसको फोन करकर बताया कि सरवन सिंह की लाश का हलो क्रेशर के एक गड्ढे में पड़ी है वह एरिया नौशेरा सिंबली की हद में आता है उसका मोटरसाइकिल PB-07 -A H- 3627 भी उससे थोड़ी दूरी पर खड़ा है मोटरसाइकिल के नजदीक एक पानी की बोतल और खाली सल्फास की डिब्बी भी पड़ी हुई है जब मैंने अपने परिवार के सदस्यों के साथ जाकर देखा तो ऐसा ही था। उसने पुलिस से संपर्क करने के बाद उन से प्रार्थना की कि मुझे किसी पर कोई शक शुभा नहीं है मुझे मेरे बेटे का पार्थिव शरीर दिया जाए जिससे में दाह संस्कार कर सकूं पुलिस की एएसआई दलजीत सिंह ने उनके कहे अनुसार आई पी सी 174 के आधीन मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

उना‍ति ड्रोन अकादमी का उद्घाटन: पंजाब और अन्य राज्यों में ड्रोन ट्रेनिंग की नई पहल

दसूहा पुलिस ने बंदूक की नोक पर लूटपाट करने वाले 2 लुटेरा को पकड़ा