पंजाब

झूठ बेवजह दलील देता है, सत्य ख़ुद अपना वकील होता है : अरुण डोगरा

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): आज हल्का विधायक दसूहा ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों पर बयान देते हुए कहा कि उन्होंने अपने विधायक पद की शपथ लेने उपरांत हर पल कोशिश की है कि जब भी सोचूं निर्वाचन क्षेत्र के हित के बारे में सोचूं और जो भी करूं अपने निर्वाचन क्षेत्र के हित मे करूं. अपने निर्वाचन क्षेत्र में तकरीबन 1500 किसानों के कर्ज़ा माफी हेतु 15.50 करोड़ रुपए का वितरण, 110 करोड़ की लागत से निर्वाचन क्षेत्र की लिंक्स रोड के मुरम्मत कार्य ,बेट क्षेत्र में 2 करोड़ 35 लाख से लागत से गालोवाल के निर्माणाधीन पुल का कार्य,9 करोड़ 80 लाख से दसूहा से मियानी सड़क का निर्माण ,11 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन दसूहा से हाजीपुर रोड़ का कार्य,6 करोड़ की लागत से दसूहा से संसारपुर को जाने वाले काम को मंजूरी जिसका काम आचार संहिता के समाप्त होते ही आरम्भ हो जाएगा ,दसूहा क्षेत्र में सरकारी कॉलेज को मंजूरी,निर्वाचन क्षेत्र में 12 करोड़ 60 लाख की लागत से 27 नए डीप बोर ट्यूबवेल और 9 पुराने बंद ट्यूबवेल की जगह नए ट्यूबवेल्स को स्थापित करने के काम को मंजूरी, सिर्फ और सिर्फ ब्लॉक दसूहा के गांवों में 55 लाख की लागत से सोलर लाइट्स,समुदाय भवन और धर्मशालाओं के निर्माण कार्य को मंजूरी , तकरीबन 3 करोड़ 58 लाख की लागत से आंगनवाड़ी सैंटर,सींचेवाल मॉडल पर तालाबों का निर्माण,खेल के मैदानों का निर्माण कार्य,बहुउद्देशीय समुदाय भवनों का निर्माण,सिर्फ और सिर्फ दसूहा ब्लॉक में 6 करोड़ की लागत से पीने के पानी की व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु अलग अलग स्कीम का संचालन एवम्
इसके इलावा ब्लॉक तलवाड़ा,ब्लॉक हाजीपुर और ब्लॉक दसूहा के मेरे निर्वाचन क्षेत्र मे बेशुमार ऐसे काम है जो माननीय मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टेन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व अधीन दसूहा निर्वाचन क्षेत्र में विकास की मूंह बोलती तस्वीर है.

Advertisements
Ad 2

अंत में विधायक डोगरा ने जनता से अपील की कि एक इंसान और जनता का प्रतिनिधि होने के नाते मैंने हर सम्भव प्रयास किया है जिस से मेरे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हो सके ।बाकी “कुछ तो लोग कहेंगे,लोगों का काम है कहना”। अपने विरोधी दलों को मै इतना ही सुझाव दूंगा कि झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यूं ना हो सत्य के मुक़ाबले छोटा ही होता है और अगर आप सही है तो कुछ भी साबित करने की कोशिश ना करो,बस सही बनें रहो गवाही वक्त ख़ुद देगा. नरेंद्र टप्पू चेयरमैन मार्केट कमेटी ,यौवन बस्सी,राकेश बस्सी,गोपाल सिंह पाल,बाऊ राम,गौरव भंडारी,राकेश ऋषि एवम् अन्य थे।

Related posts

अपनी मांगों को लेकर कंडी गांव ढोलवाहा के लोग बैठे मरणवृत पर

उना‍ति ड्रोन अकादमी का उद्घाटन: पंजाब और अन्य राज्यों में ड्रोन ट्रेनिंग की नई पहल

दसूहा पुलिस ने बंदूक की नोक पर लूटपाट करने वाले 2 लुटेरा को पकड़ा