बिहार

परिवहन विभाग के जोन परमिट का कड़ा विरोध, अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) आज गांधी मैदान ऑटो स्टैंड में ऑटो मेन्स युनियन बिहार की ओर से सैकड़ों ऑटो चालकों की उपस्थिति युनियन के महासचिव अजय कुमार पटेल की अध्यक्षता में एक बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में उपस्थित सैकड़ों ऑटो चालकों ने एक स्वर से पहले प्रस्ताव पारित कर परिवहन विभाग के द्वारा ऑटो को जोन में विभाजित कर रुटों में परिचालन कराने के फैसले का कडा विरोध करने का निर्णय लिया और साथ में यह भी निर्णय लिया कि परिवहन विभाग जिस दिन से जबरन जोन परमिट लागू करेगी उसी दिन से सभी ऑटो चालक अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जायेंगे।

दुसरे प्रस्ताव में ऑटो मेन्स युनियन ने कहा है कि पुर्व से जारी स्थायी परमिट में किसी प्रकार की छेर छाड नहीं किया जाये। तीसरे प्रस्ताव में युनियन ने परिवहन विभाग और यातायात पुलिस की इस बात पर आपत्ति प्रकट की है कि जाम का मुख्य कारण ऑटो चालक है। जबकि जाम का मुख्य कारण पटना में चले विभिन्न तरह के कार्य मैट्रो रेल एंव नमामी गंगे योजना इत्यादि, परिवहन निगम की बडी बडी बसों का परिचालन, नगर सेवा की बसों को यत्र तत्र रोकना और बस स्टाॅपेज पर नहीं रोकना और पटना में किसी भी प्रतिष्ठान अपना पार्किंग न होना एंव पटना नगर निगम की ओर से पार्किंग न होना मुख्य है।

चौथे प्रस्ताव में कहा गया है कि पुर्व में चलने वाले सभी डीजल चालित ऑटो और पेट्रोल चालित ऑटो जिनका पहले से स्थायी परमिट या अस्थायी परमिट किन्हीं कारणवश निरस्त हो चुका है उन्हें परमिट दी जाये। पांचवें प्रस्ताव में बिहार सरकार से मांग की है कि सभी रुटों में ऑटो स्टैंड का निर्माण कराया जाय।

Advertisements
Ad 1

छट्ठे प्रस्ताव में परिवहन विभाग से अपील किया गया है कि शहरी क्षेत्रों में ई रिक्शा का पुर्णतः परिचालन बंद की जाये

युनियन के महासचिव अजय कुमार पटेल ने कहा है कि बिहार सरकार हमारी मांगों पर गभीरता पुर्वक विचार नहीं करती है तो बिहार में होने वाले 2025 के विधान सभा चुनाव में सभी ऑटो चालक चुनाव का बहिष्कार करेंगे और जरुरत पडी तो न्यायालय के शरण में जायेंगे। बैठक में पुर्व अध्यक्ष स्वर्गीय सुबोध कुमार जी के प्रति उपस्थित सैकड़ों ऑटो चालकों ने दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस बैठक में युनियन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, उपाध्याय विजय कुमार, प्रधान नीलू प्रसाद, कृष्णा शर्मा, मजिस्टर सिंह, सचिव पप्पू कुमार, मनोज कुमार प्रभाकर, तनवीर आलम, दयाल प्रसाद यादव, सतेन्द्र प्रसाद, संतोष पासवान, राजू कुमार, संगठन सचिव अशोक कुमार साव, लाल बाबू साव, दिप नारायण केसरी, रिंकू कुमार, प्रकाश सिंह, गंगा नाथ भदानी उर्फ मुन्ना, सुखारी यादव,राजू केसरी, भोला साव, कपिल चौधरी, रामचंद्र रजक, मनोज पटेल, सतीश कुमार केसरी आदि नेता मुख्य रूप से उपस्थित थें।

Related posts

पटनासिटी : श्राद्ध कर्म में चली गोली, हलवाई की मौत

News Crime 24 Desk

पटनासिटी : दो भाइयों को गोली मारकर किया जख्मी, पुलिस ने 12 घंटे में दो आरोपी को गिरफ्तार किया

राजस्थान के सागवाड़ा मे “सोलर डीफ्लोरिडेशन यूनिट” के लिए यूनिसेफ ने सुखदेव सिंह का आभार जताया

error: