बिहार

स्वास्थ्य शिविर: मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए 20 मरीज चयनित

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) राधेश्याम परिवार, इनर व्हील क्लब पटना और श्री बालाजी नेत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। डॉक्टर शशि मोहनका के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में कुल 80 मरीजों की जाँच की गई, जिनमें से 20 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चुना गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थापिका श्रीमती शोभा गुप्ता और सगीता गोयल ने किया। अतिथियों का स्वागत चक्रेश अग्रवाल और पंकज लोयलका ने किया। कार्यक्रम संयोजक आलोक गुप्ता और हरीश हरलालका ने बताया कि यह शिविर हर माह के तीसरे रविवार को आयोजित किया जाता है, जिससे मरीजों को नेत्र संबंधी समस्याओं का निःशुल्क समाधान मिल सके।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

इस अवसर पर संजय गोलवारा, संगीता झुनझुनवाला, रंजीत मित्तल, दीपक गोयनका, और अनिल गोयनका सहित कई अन्य सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

Related posts

पुनपुन की कोमल ने चीन में लगहराया तिरंगा, ड्रैगन बोट रेस में जीता ब्रॉन्‍ज

फुलवारी मे महादलित मजदूर महिला की दुर्घटना मे मौत!

एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने को प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

error: