बिहार

एसएसबी ने सीमा से सटे कोशिकापुर गांव से 45 किलो गाजा बरामद किया

अररिया, रंजीत ठाकुर एसएसबी 56 वीं वाहिनी फुलकाहा के जवानों ने गस्त के दौरान सूचना के आधार पर भारत नेपाल सीमा स्तंभ संख्या-187 से सटे फुलकाहा थाना क्षेत्र के कोशिकापुर गांव से एक बाइक पर लदे 45 किलो गाजा बरामद किया है। यह कार्रवाई तब की गई जब फुलकाहा पुलिस और एसएसबी के जवान सीमा पर गस्त कर रहे थे कि नेपाल के तरफ से एक बाइक चालक भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया और जवानों को जैसे ही देखा कि बाइक पटक कर नेपाल के तरफ भाग गया।

Advertisements
Ad 1

बाइक पर लदे बोरे को जांच करने पर गाजा पाया गया। जिसे जप्त कर कागजी कार्रवाई कर फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। वहीं पुलिस ने बाइक व गाजा पर मामला दर्ज कर तस्कर की तलाश कर रही है। इस अभियान में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक विजयन सिंह,एवं थाना पुलिस के अलावे अन्य जवान शामिल थे।

Related posts

अब बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी, एक्शन मोड में बिहार पुलिस

दानापुर में दो तस्कर गिरफ्तार, 25 पुड़िया स्मैक और नकद बरामद

वक्फ बोर्ड बिल का विरोध, नीतीश कुमार के दावत-ए-इफ्तार का बहिष्कार

error: