क्राइमबिहार

एसएसबी जवानों ने शराब सहित दो बाइक को किया जप्त

अररिया(रंजीत ठाकुर): इंडो नेपाल सीमा पर अवस्थित एसएसबी कैम्प फुलकाहा के जवानों ने गुरुवार की देर शाम 810बोतल दिलवाले नामक शराब के साथ दो बाइक को किया जप्त। इस बाबत फुलकाहा “सी” कंपनी एसएसबी 56वीं वाहिनी कैंप प्रभारी इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि नेपाल के तरफ से शराब की बड़ी खेप लेकर कुछ तस्कर कोशिकापुर बॉर्डर से आ रहा है। सूचना मिलते ही एएसआई तेग चंद जवानों के साथ उक्तस्थान पर पहुंच गया। पहुंचते ही सीमा से डेढ़ सौ मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में तस्कर दो बाइक से शराब लेकर आ रहा था। तस्कर जैसे ही एसएसबी जवानों को देखा अपनी-अपनी अपाचे बाइक छोड़कर नेपाल की तरफ भाग निकला। जवानों ने दोनों बाइक सहित शराब को जप्त कर कैंप लाया। जिसमें जांच करने पर कुल 810 बोतल शराब पाया गया। बाइक की छानबीन कर कागजी खानापूर्ति के बाद शुक्रवार को फुलकाहा थाना पुलिस को सुपुर्द किया। श्री प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा बाइक ऑनर के ऊपर मामला दर्ज कर आगे छानबीन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि तस्करी के इस खेल में जो भी लोग संलिप्त होंगे वे नहीं बक्शे जायेंगे। बताते चलें कि जहां दिन-रात एक कर एसएसबी जवान सीमा सुरक्षा में लगे रहते हैं,वहीं तस्कर मौका पाकर जवानों को इधर-उधर देख तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि बिहार में शराब की पूर्ण बंदी सरकार के द्वारा घोषणा के बावजूद सीमावर्ती क्षेत्र में शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है, जिसको रोकने में सभी तंत्र असफल साबित हो रहे हैं।

Advertisements
Ad 2

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी