बिहार

रानीगंज जीविका कार्यालय में कौशल पंजीयन शिविर का आयोजन

अररिया(रंजीत ठाकुर): दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार, स्वरोजगार एवं कौशल प्रशिक्षण के उद्देश्य से रानीगंज जीविका कार्यालय में कौशल पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया ।कौशल पंजीयन शिविर का शुभारंभ जिला रोजगार प्रबंधक डॉ अमित सागर एवं क्षेत्रीय समन्वयक संतोष कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया. जिला रोजगार प्रबंधक डॉ अमित सागर ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि जीविका के माध्यम से समय समय पर कौशल प्रशिक्षण के लिए कैंप का आयोजन किया जाता है जिनके माध्यम से प्रखंड के कई युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ रहे है। कौशल पंजीयन शिविर में प्रखंड के कुल 215 अभ्यर्थियों ने विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण के लिए अपना अपना पंजीयन करवाया।जिसमें 174 युवक एवं 41 युवतियां शामिल थी.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

जिला रोजगार प्रबंधक ने बताया कि इस पंजीयन के आधार पर अलग-अलग ट्रेड के लिए युवाओं को चयनित किया जाएगा और उन्हें रोजगार से जोड़ने हेतु प्रशिक्षण दिलवाया जाने की व्यवस्था की जाएगी।साथ ही उन्हें रोजगार व स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन भी दिया जाएगा. इस पंजीयन शिविर में जॉब रिसोर्स पर्सन राजीव लोचन,छोटु कुमार मंडल,रमन कुमार साह,डॉन बॉस्को टेक सोसायटी के मोबिलाइजर प्रमोद कुमार एवं आरोह फाउंडेशन से मुकेश कुमार मंडल भी उपस्थित थे।

Related posts

साहिबजादों के शौर्य आज के युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत

पंचायत भवन में लगा रहता है ताला

अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर टाउन हॉल अररिया में संगोष्ठी का आयोजन