ताजा खबरेंबिहार

पटना सचिवालय में एक कर्मी की अचानक मौत, शौचालय की सीट पर लुढ़के पाए गए

पटना(न्यूज़ क्राइम 24 डेस्क): इस वक़्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है. जहां राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के एक कर्मी की अचानक मौत हो गई है. वहीं कर्मी की मौत के बाद वहां के लोगों में हड़कंप मच गया है.

Advertisements
Ad 2

सचिवालय में अफरा-तफरी कायम-

मिल रही जानकारी के अनुसार राजस्व विभाग के कर्मी धर्मेंद्र सिंह बहादुर रोज की तरह सचिवालय स्थित अपने दफ्तर आये. फिर बाद में वो शौच के लिए गए हुए थे, कुछ देर होने पर जब धर्मेंद्र नहीं लौटे तो उनके सहयोगी कर्मियों ने जाकर देखा तो शौचालय की सीट पर वो लुढ़के पाए गए. आनन-फानन में लोगों ने किसी तरह उनको अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उनके मृत होने की पुष्टि की. वहीं इस घटना के बाद पूरे सचिवालय में कोहराम मच गया है. बतादें की 50 वर्षीय धर्मेंद्र सिंह किडनी पेशेंट थे और वे लगभग 20-25 साल से वे सचिवालय में कार्यरत थे. फिलहाल इस घटना से सचिवालय में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

Related posts

फुलकाहा के श्रवण कॉलोनी परिसर में तीन दिवसीय योग शिविर को लेकर तैयारी जोरों पर सज रहे हैं पंडाल

भरगामा में जंगली जानवरों के आतंक से लोगों में खौफ, ग्रामीणों की नींद गायब, इलाके में दहशत का माहौल

त्योहार स्पेशल ट्रेन का नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिए जाने से लोगो में नाराजगी