क्राइमबिहार

फुलकाहा पुलिस ने अभियान चलाकर अलग-अलग कांड में संलिप्त चार वारंटी को किया गिरफ्तार, चोरी का एक बाइक भी जप्त!


अररिया, रंजीत ठाकुर फुलकाहा थाना पुलिस ने थाना अध्यक्ष रौनक कुमार के निर्देशन में मंगलवार के रात्रि गस्ती के दौरान अभियान चलाकर छापेमारी कर अलग-अलग कांडो में दर्ज चार वारंटी को गिरफ्तार किया है। छापेमारी के दौरान एक वारंटी के घर से चोरी का अपाचे बाइक भी बरामद किया है। गिरफ्तार वारंटी वकील पोद्दार पिता यमुना पोद्दार ग्राम मानिकपुर वार्ड संख्या-08 पर न्यायालय के द्वारा निर्गत स्थाई वारंट +82 एवं मोहम्मद अताबुल मियां पिता कमरुल मियां, तथा महेश रजक दोनों ग्राम और थाना फुलकाहा जिसपर न्यायालय के द्वारा निर्गत 82+ एन बी डब्ल्यू वारंट है।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

वहीं वारंटी मानिकपुर वार्ड-09 निवासी पिंटू कुमार यादव पिता कलानंद यादव के घर से छापेमारी के दौरान एक अपाचे बाइक चोरी का बरामद हुआ। जिसे जप्त कर कांड संख्या 197/24 दर्ज कराते हुए अग्रिम कार्रवाई हेतु बुधवार को सभी वारंटी को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। इसकी जानकारी थाना अध्यक्ष रौनक कुमार ने दिया है।

Related posts

सनातन संस्कृति सद्भाव का देता है संदेश : नंद किशोर यादव

सर्दी का सितम रहेगा जारी, 27 को बारिश की संभावना!

पटना एम्स में पहली बार हुआ किडनी ट्रांसप्लांट सफल