क्राइमबिहार

संपतचक बाजार में गोपालपुर थाना के बगल में स्थित केनरा बैंक के एटीएम में चोरी

फुलवारी शरीफ, अजित :संपतचक बाजार में गोपालपुर थाना के ठीक बगल में स्थित केनरा बैंक का एटीएम में सुबह-सुबह एक चोर घुस गया और बैटरी चोरी कर फरार हो गया. थाना के ठीक बगल में चोरी की घटना ने पुलिस की कार्य शैली पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं. एटीएम में हुई चोरी कि यह वारदात वहाँ लगा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहा है चोर की पहचान करने जुट गई है.

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

बताया जाता है कि गोपालपुर थाना के ठीक बगल में त्रिपुरा मुखिया सतीश कुमार सिंह का मकान में कैमरा बैंक है. नीचे के तल पर एटीएम भी है जहां सुबह-सुबह करीब 6:00 बजे स्कूटी से आया एक युवक घुस गया और सबसे पहले उसने सायरन अलार्म बजने वाला तार का कनेक्शन काट दिया. बदमाश युवक ने वहां लगे एटीएम की कीमती बैटरी को चुराकर फरार हो गया. चोरी किया पूरी करतूत सीसीटीवी में में कैद हो गया है. चोरी की जानकारी मिलते हैं गोपालपुर थाना पुलिस के हाथ पांव फूल गए. थाना अध्यक्ष जावेद अहमद ने बताया कि चोरी की जानकारी मिली है चोर का पता लगाने के लिए टीम को लगा दिया गया है. कोई मकान मालिक चिपुरा मुखिया सतीश कुमार सिंह ने बताया उन्हें भी जानकारी मिली है कि उनके मकान में नीचे एटीएम में चोरी हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब थाना के ठीक सटे हुए एटीएम में चोरी हो जा रही है तो और इलाके का क्या स्थिति होगा. वही एटीएम में चोरी की जानकारी मिलने पर केनरा बैंक के अधिकारी भी वहां पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए. इस बारे मे बैंक के अधिकारी और पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज करते रहे.

Related posts

सनातन संस्कृति सद्भाव का देता है संदेश : नंद किशोर यादव

सर्दी का सितम रहेगा जारी, 27 को बारिश की संभावना!

पटना एम्स में पहली बार हुआ किडनी ट्रांसप्लांट सफल