बलिया, संजय कुमार तिवारी। खबर यूपी के बलिया से है जहां बलिया के सिकंदरपुर आदर्श नगर पंचायत में साप्ताहिक बंदी के दौरान एसडीएम सिकंदरपुर ने नगरा पंचायत में भ्रमण करने निकले थे की अचानक एक ज्वेलरी की दुकान खुली दिखी। जहां एसडीएम सिकंदरपुर ने दौड़कर दुकानदार के ऊपर थप्पड़ उठा लिया। उसके बाद उनका गार्ड भी दौड़कर दुकानदार से हाथापाई करने लगे।
जिसका सीसीटीवी में तस्वीरे कैद हो गई वही पीड़ित दुकानदार ने बताया की दुकान मेरे घर में है जहां मैं अपने घर की साफ सफाई कर रह था कि अचानक एसडीएम साहब दौड़कर आए और मेरे ऊपर हाथ छोड़ दिया और उनका गार्ड भी बत्तमीजी करने लगा।हालांकि जब एसडीएम सिकंदरपुर से पूछा गया तो कहना है है कि किसी के साथ अभद्रता नही हुई है।और सभी दुकानदार के साथ बैठक हुई थी कि साप्ताहिक बंदी रहेगी ।लेकिन मैं उधर से जा रहा था लेकिन किसी के साथ अभद्रता नही हुई है। साहब ने कहा की ऐसा कुछ नही है हमको पता नही है अरे यार यह आफिस है आप लोग गजब मजाक उड़ा रहे हों।