राष्ट्रीय

राइजिंग स्टे स्टार ब्यूटीपार्लर एसोसिएशन का चुनाव

ग्वालियर में राइजिंग स्टे स्टार साहित्य कला एवं मानव उत्थान समिति के डायरेक्टर नीरज जैन ने बताया 25 मार्च को ग्वालियर दीनदयाल मॉल स्तिथ फ़ूड कोड मे ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के चुनाव होने जा रहे है जिसमे लगभग 11 पदों पर चुनाव होना है अध्यक्ष पद के लिए खड़ी हुईकोस्की ब्यूटी पार्लर की डायरेक्टर निर्मला त्रिपाठी जी ने बताया की इसी क्रम मे हमारा एक इवेंट 21 को सबलगढ़ मे भी होने जा रहा है जिसमे सबलगढ़ की मॉडल और ब्यूटी सिअन पार्टिसिपेट करेंगे राइजिंग स्टे स्टार साहित्य कला एवं मानव उत्थान समिति के माध्यम से ग्वालियर मे एक एसोसिएशन बनने जा रही है जिससे हमारी यहाँ के ब्यूटीसिअन को सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना और जानकारी देना है।उपाध्यक्ष पद पर खड़ी हुई आम्रपाली ब्यूटी पार्लर की डायरेक्टर रजनी सिंह ने बताया की एसोसिएशन इन उदेश्य को लेकर बनाई जा रही है और एसोसिएशन इन उद्देश्य पर वर्क करेंगी

1.ब्यूटीसिअन को सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना
2.सरकारी और गैर सरकारी होष्टल के टेंडर की जानकारी देना
3.बैंक द्वारा दी जाने बाली सब्सिडी और योजनाओं की जानकारी देना
4.अतिथि शिक्षक या अन्य सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं के लिए आबेदन की जानकारी देना
5.समय समय पर सरकारी और गैर सरकारी योजनाओं के तहत शिक्षित टीचर या अन्य बॉलीवुड सेलिब्रेटी द्वारा समय समय पर वर्कशोप
6.समय समय पर संस्कृतिक प्रोग्राम करना
7.ब्यूटीसिअन के लिए नगर निगम और सरकारी टेंडर पर वर्क की जानकारी देना
8.कोरोना या अन्य महामारी मे सरकार के द्वारा ब्यूटीसिअन को जो लाभ दिए जाते है बो लाभ दिलाना
9.गरीब और असहाय लोगो की समय समय पर हेल्प करना
10.इंडिया और आउट ऑफ़ कंट्री डिप्लोमा डिग्री और अन्य कोर्स की जानकारी देना

Advertisements
Ad 1

इसके साथ साथ ही यहाँ एक कॉम्पटीशन भी कराया जायेगा जिसमे बेस्ट ब्यूटीसिअन मेकअप आर्टिस्ट का, बेस्ट ब्राइडल का और बेस्ट फोटोग्राफर का कॉम्पटीशन भी कराया जा रहा है जिसमे ब्यूटीसिअन को मॉडल हमारी तरफ से प्रोवाइड कराई जायेंगे और और आपको ब्राइड को फेस पर मेकअप देने के लिए एक घन्टा का टाइम दिया जायेगा जो ब्यूटी सिअन इस इवेंट को देखना चाहते है बो भी इंट्री पास लेकर इस इवेंट को देख सकते है।

Related posts

दूध हुआ सस्ता: अमूल ने घटाए दाम, अब मिलेगा राहत भरा स्वाद

ManMohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन

News Crime 24 Desk

आरिफ मोहम्मद खान होंगे बिहार के नए राज्यपाल

error: