ताजा खबरेंबिहार

हटा प्रतिबंध : बिहार में अब नौ बजे से पहले खुल सकेंगे स्कूल

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): जिला प्रशासन ने शनिवार को ठंड में गिरावट को देखते हुए शैक्षणिक संस्थानों के संचालन से संबधित पहले से लगाए गए सभी प्रतिबंधों को खत्म कर दिया है। बिहार में स्कूल अब सुबह नौ बजे से पूर्व भी खुल सकेंगे. साथ ही शाम तीन बजे के बाद भी कक्षाएं चलायी जा सकती हैं. इसको लेकर पटना के जिलाधिकारी डाॅ चंद्रशेखर सिंह ने नया आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ठंड को देखते हुए जिले में छह फरवरी 2022 को शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर जो प्रतिबंध लगाया गया था, उसे 21 फरवरी के प्रभाव से निरस्त किया जाता है।

ठंड को देखते हुए पहले लगा था प्रतिबंध-

Advertisements
Ad 2

पिछले प्रतिबंध में कक्षाओं को सुबह नौ से पहले और दोपहर तीन बजे के बाद चलाने पर रोक लगा दी गयी थी. अब उन प्रतिबंधों को हटाने के बाद 21 फरवरी से स्कूलों की कक्षाएं पूर्व की तरह चल सकेंगी. मालूम हो कि जिले के अधिकांश स्कूलों में पहले नौ बजे से लेकर तीन बजे तक कक्षाएं चल रही थीं. अब डीएम के नये आदेश के बाद स्कूलों को अपना टाइम रिशेड्यूल करना होगा. शनिवार को अधिकांश स्कूलों की ओर से टाइमिंग को लेकर नये आदेश जारी कर दिये जायेंगे।

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी