अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले के नवाबगंज पंचायत स्थित वार्ड संख्या-06 एवं वार्ड संख्या-13 में प्रगति बाल विकास योजना के तहत प्रगति शिशु विद्यालय का शुभारंभ शुक्रवार को रिबन काटकर किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार योजना के रीजनल मैनेजर सुरेंद्र कुमार शर्मा के अध्यक्षता में केंद्र का शुभारंभ किया गया। मौके पर नरपतगंज प्रखंड सुपरवाइजर समीम रजा, पंचायत सुपरवाइजर रंजीत पासवान की उपस्थिति में नवाबगंज स्थित वार्ड संख्या-06में शोभन यादव के दरवाजे पर प्रेरक स्मिता कुमारी के मौजूदगी में समाजसेवी बिजल यादव के हाथों रिबन काटकर केंद्र का शुभारंभ किया गया।
तो वहीं वार्ड संख्या-13 रामानंद रजक के दरवाजे पर प्रेरक सिम्पल रानी के मौजूदगी में डोमी लाल दास ने रिबन काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। इस बाबत रीजनल मैनेजर ने बताया कि सभी केंद्रों पर एक से पंचम कक्षा के बच्चों का नामांकन होगा। वहीं बच्चों के पठन-पाठन के लिए संस्था के द्वारा स्लेट,पेंसिल,कांपी आदि मुफ्त में दी जाएगी। शुभारंभ समारोह में मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष आशीष पटेल, रामानंद रजक, सुनील मुखिया, डोमी लाल दास,भुवनेश्वर मुखिया, रामेश्वर मुखिया, बिजल यादव,शोभन यादव, ओम प्रकाश यादव,आदि ग्रामीण उपस्थित थें।