बिहार

पीएम मोदी के 9 साल जन कल्याणकारी योजनाओं का रिपोर्ट कार्ड किया वितरण

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): केंद्र सरकार की सेवा, सुशासन और ग़रीब कल्याण के 9 साल पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटना साहिब सहित देश के सभी संसदीय क्षेत्रों में सभी बूथों पर आज से सरकार की उपलब्धियों का रिपोर्ट कार्ड वितरण प्रारंभ किया।

भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार यादव के नेतृत्व में मेरा बूथ सबसे मज़बूत के भाव से पटना साहिब विधान सभा क्षेत्र के चौक मंडल अंतर्गत बूथ नम्बर 219 जजक टोली एवं पार्टी गली के मतदाताओं के घर-घर जा कर रिपोर्ट कार्ड वितरण करते हुए विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया गया।

संजीव कुमार यादव ने बताया कि ग़रीब मज़दूरों किसानो की समर्पित सरकार यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी बिहार में जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रमुख उपलब्धियों से हर घर में लाभ पहुँचाया है , – जनधन खाता राष्ट्रीय स्तर पर 48 करोड़ 30 लाख, बिहार में 3 करोड़ 71 लाख लोगों को वितरण किया । किसान सम्मान निधि राष्ट्रीय स्तर पर 12 करोड़, बिहार में 81 लाख परिवार। उज्जवला योजना राष्ट्रीय स्तर पर 9 करोड़ 60 लाख बिहार में 1 करोड़ 21, लाख परिवार को लाभ मिला।

Advertisements
Ad 2

श्री यादव ने बताया कि अन्न योजना राष्ट्रीय स्तर पर 80 करोड़ ,बिहार में 8 करोड़ 1 लाख लोगों को , आवास योजना राष्ट्रीय स्तर पर 3 करोड़, बिहार में 41, लाख सहित विभिन्न योजनाओं द्वारा करोड़ों परिवार को लाभ पहुंचाया गया। यह भारत के इतिहास में अतुलनीय उपलब्धि है।

रिपोर्ट कार्ड वितरण में चौक मंडल महामंत्री मनोज यादव ,शशिकांत मिश्रा , बलराम मथुरी, नीरज दास, अजय दास,गुल्लू चन्द्रबंशी, पप्पू मोदी, संजीव कुमार , नैयर इक़बाल सहित अन्य लोग सक्रिय दिखे।

Related posts

तीन दिवसीय बिहार फोटो वीडियो एक्सपो के पहले दिन ‘जीरो बजट फ़िल्म मेकिंग’ पर ख़ास चर्चा

भारतीय लोकहित पार्टी ने मुख्यमंत्री से की मांग

जमीन कब्जा को लेकर सेवानिवृत दरोगा ने आंख में झाेंक दिया मिर्चा पाउडर, जाने लगी आंख की रोशनी