बिहार

डायरिया से डर के साए में जी रहे भरगामा में लोग

अररिया, रंजीत ठाकुर। अररिया जिले के भरगामा प्रखंड के नया भरगामा पंचायत की स्वास्थ सेवा भगवान भरोसे है। महज दो ए एन एम के सहारे नया भरगामा पंचायत की बारह हजार से ज्यादा की आबादी है। आजादी के बाद से आजतक पंचायत को स्वास्थ केंद्र नसीब नही हुआ है। लोग नीम हकीम खतरे जान के चक्कर में पड़कर असमय काल कलवित हो रहे हैं। स्वास्थ केंद्र के अभाव में कार्यरत ए एन एम आंगनबाड़ी केंद्र पर या दूसरे के दरवाजे पर बैठ टीकाकरण करती है। बताया गया कि बीते कुछ दिन में दो लोगो की मौत डायरिया से हो गई। जबकि कुछ प्रभावित का इलाज बनमनखी में चलने की बात बताई जा रही है।

Advertisements
Ad 2

प्रभावित वार्ड के लोग डायरिया से डर के साए में जी रहे हैं। बताया जाता है कि दूसरे वार्ड के लोग डायरिया प्रभावित वार्ड में जाने से परहेज कर रहे हैं। वहीं पंचायत समिति सदस्य सुलेखा कुमारी बताती है कि आजादी के बाद से आजतक नया भरगामा पंचायत के लोगों को एक स्वास्थ केंद्र तक नसीब नहीं हुआ है। लोग इलाज के लिए भरगामा या बनमनखी जाते हैं। पंचायत समिति सदस्य के अलावा समाजसेवी अजय मंडल ने पंचायत में एक स्वास्थ केंद्र निर्माण की मांग की है।

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज