ताजा खबरेंबिहार

पटना की बेटी मनीषा थापा अब इस दुनिया में नहीं रहीं, अहमदाबाद विमान हादसे में गई जान

पटना, अजित। अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट हादसे में मरने वालों में पटना की रहने वाली मनीषा थापा की भी मौत हो गई.मनीषा उसी विमान में एयर होस्टेस थीं और ड्यूटी पर थीं. खबर मिलते ही पटना के जगदेव पथ महुआबाग इलाके में सन्नाटा पसर गया, जहां उनका परिवार रहता है. मोहल्ले में लोग मनीषा के घर पहुंच कर परिवार वालों को ढाढ़स बंधाने में लग रहे.पटना में जैसे ही मनीषा की मौत की खबर पहुंची, उनके घर में मातम छा गया।उनके दोनों चाचा – बबलू थापा और गुड्डू थापा – बिहार स्पेशल आर्म्ड पुलिस (BSAP) में तैनात हैं।

मनीषा की पढ़ाई-लिखाई भी शानदार थी। इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने एयर होस्टेस की ट्रेनिंग ली और कम उम्र में ही नौकरी पा ली थी। परिजन एक पल भी रुके बिना अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए.महुआ बाग़ जगदेव पथ का उनका मोहल्ला – हर जगह लोग उनके परिवार को ढांढस बंधाने के लिए पहुंचते रहे. हर कोई बस यही कह रहा है – “कितनी होशियार, संस्कारी और प्यारी बच्ची थी।”मनीषा के परिवार को मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से सहायता का भरोसा दिया गया है और शोक संदेश भी जारी किया गया है।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

परिचित लोगों ने बताया क़ी मनीषा का सपना था कि आसमान में उड़ान भरे, वो सपना उन्होंने पूरा भी किया लेकिन किसे पता था कि यह उड़ान ही उनकी ज़िंदगी की अंतिम मंज़िल बन जाएगी। मनीषा का जाना सिर्फ एक परिवार का नुकसान नहीं, ये बिहार की एक बेटी का अंत है, जो सपनों की ऊँचाई तक पहुंची, लेकिन किस्मत ने उसे वहीं छीन लिया।

Related posts

4000 मेधावी छात्र हुए सम्मानित: प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 13वां प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित

बिहार में 125 यूनिट बिजली पर सौ फीसद अनुदान देने का फैसला बड़ी राहत : सम्राट चौधरी

फुलवारी शरीफ के महादलित टोलों में मुफ्त बिजली की घोषणा पर बांटी मिठाइयाँ

error: