पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर राधेश्याम परिवार ने सेवा और भक्ति का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया। परिवार के सदस्यों ने सहारा वृद्धाश्रम में जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए कंबल एवं सौ सादर तिलकुट मिठाई का वितरण किया। इस सेवा कार्य से वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी झलक उठी।
कार्यक्रम की विशेषता एक भजन संध्या रही, जिसमें वृद्धाश्रम में मौजूद सभी बुजुर्गों ने बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान की आराधना की। भजन संध्या के बाद भगवान को भोग अर्पित कर खीर-पूड़ी का भंडारा भी आयोजित किया गया। इस दौरान राधेश्याम परिवार के सभी सदस्यों ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के साथ बैठकर प्रसाद ग्रहण किया, जिससे पारिवारिक और आध्यात्मिक माहौल बना रहा।
कार्यक्रम का उद्घाटन सहारा वृद्धाश्रम की संस्थापिका श्रीमती शोभा गुप्ता एवं श्रीमती रीता बंक जी ने किया। इस विशेष आयोजन में संगीता झुनझुनवाला, सीता झुनझुनवाला, कुसुम अग्रवाल, सरोज गुप्ता, आलोक गुप्ता, रंजीत मित्तल और रीमा गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
राधेश्याम परिवार द्वारा किए गए इस सेवा कार्य की सभी ने सराहना की और इसे समाज के लिए प्रेरणादायक पहल बताया। ऐसे आयोजन न केवल जरूरतमंदों की सहायता के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि समाज में प्रेम और सद्भावना को भी बढ़ावा देते हैं।