बिहार

मारवाड़ी महिला समिति जरूरतमंदों के लिए बनी ‘नेकी की दीवार’

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति, पटना सिटी शाखा द्वारा मौनी अमावस्या के अवसर पर सेवा और परोपकार का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया गया। समिति ने स्थानीय कंगन घाट पर स्नान करने आए श्रद्धालुओं के बीच 250 समोसे, जलेबी, बिस्कुट और खीर का वितरण किया, जिससे श्रद्धालु प्रसन्नचित्त हुए और समिति के इस सेवा भाव की सराहना की।

समिति द्वारा एक और अनूठी पहल की गई – ‘नेकी की दीवार’ का निर्माण, जहां जरूरतमंदों के लिए बड़ी संख्या में कपड़े टांगे गए। इस पहल का उद्देश्य ठंड में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना था। कई लोगों ने अपनी आवश्यकता अनुसार कपड़े लिए और इस सराहनीय कार्य के लिए समिति को धन्यवाद दिया।

Advertisements
Ad 1

इस अवसर पर समिति की अध्यक्ष विनीता डोकानिया, सचिव पूजा माखरिया, जया सुल्तानिया, मनोरमा सुल्तानिया, कविता पोद्दार, बबीता डोलिया, नेहा सर्राफ, रीता ककरानिया, प्रीति डोलिया, मोनू डोलिया, सुशीला कनोडिया, रीमा कनोडिया, मधु बागला, इंदु अग्रवाल, मीना मोदी, प्रेम राजगढ़िया, सीता झुनझुनवाला, काजल सिंघानिया, नीता कमलिया, सुमन कमलिया, सुनीता सुधा गुप्ता, सुनीता शर्मा, सीमा सुल्तानिया, संगीता झुनझुनवाला, इशा मुरारका, यामिनी मित्तल, आशा अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।

Related posts

अब बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी, एक्शन मोड में बिहार पुलिस

दानापुर में दो तस्कर गिरफ्तार, 25 पुड़िया स्मैक और नकद बरामद

वक्फ बोर्ड बिल का विरोध, नीतीश कुमार के दावत-ए-इफ्तार का बहिष्कार

error: