लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान ने मुस्लिम धर्मालंबियों को लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी द्वारा दिए गए बयान पर आपत्ति दर्ज कराई है। अशोक चौधरी के बयान पर अफसोस जाहिर करते हुए श्री चिराग ने पूछा कि सरकार में बैठे लोग क्यों बार-बार धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करते हैं? उन्होंने कहा कि कोई भी जाति हो, समुदाय हो या धर्म हो उसे लेकर इस तरीके के बयानबाजी कही से भी उचित नहीं है।
श्री चिराग ने सरकार में बैठे लोगों से पूछा कि कभी मुसलमानों को लेकर अनर्गल बयान, तो कभी राम-रावण को काल्पनिक पात्र बता कर और हिन्दुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं, तो कभी रामचरितमानस का अपमान करते हैं क्या उन्हें बिहार में बिहारी नहीं दिखते। क्या जरूरी है कि सरकार में बैठे लोग हर बिहारी को एक जाति या मज़हब की नज़र से हीं देखें?
श्री चिराग ने बिहार सरकार और उसके नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि जिस दिन ये सरकार और उसके मंत्री बिहारियों को हिंदु-मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा की जगह केवल बिहारी की नज़र से देखने लगेंगे प्रदेश की 90 प्रतिशत समस्या का हल उसी वक्त हो जाएगा।उक्त आशय की जानकारी लोजपा (रा) के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने दी।