बिहार

पटना एम्स में सांसद रामकृपाल यादव ने लिया कोरोना टिका

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): पटना एम्स में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद रामकृपाल यादव बुधवार को कोरोना का पहले फेज का वैक्सीन लिया। मौके पर एम्स निदेषक डॉ प्रभात कुमार सिंह सहित अन्य चिकित्सा कर्मीयो ने सांसद श्री यादव को टिका लगावाने में सहयोग किया । कोरोना टिका लगवाने के बाद उन्होंने सहयोग राशि 250 रुपये भी जमा कराए और सभी लोगों से कोरोना टिका लगवाने की अपील की। श्री यादव ने एम्स के तमाम चिकित्सको और अन्य कर्मियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी में जिस तरह से भारत के वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में स्वदेशी सुरक्षित कोविड 19 का वैक्सीन तैयार किया है वह मिसाल है.

Advertisements
Ad 2

आज हमारे देश के अलावे कई दुसरे देशों में भारत को कोविड 19 का वैक्सीन उपलब्ध कराया जा रहा है यह हमारे लिए गर्व की बात है । श्री यादव ने तमाम विपक्षी दलों से आग्रह किया कि वे लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर राजनीति न करें । उन्होंने कहा की राजनीति के लिये बहुत से मुद्दे हैं । कोरोना वैक्सीन को सभी लगवाएं और दुसरे लोगो को भी प्रेरित करें । हमारा देश जिस तेजी से इस महामारी से उबरा है वह पुरी दुनिया के सामने एक मिसाल है । उन्होंने विपक्षी दलों से राजनीति छोड़ कोरोना मुक्त भारत बनाने में अपना योगदान देंने की अपील की । साथ मे भाजपा नेता भाई सनोज यादव ,नगर मण्डल अध्यक्ष रमेश यादव सहित कई बीजेपी नेताओं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे

Related posts

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए पटना के सभी विद्यालयों के समय मे बदलाव

पाटलीपुत्र में चलाया गया मैं भी केजरीवाल कार्यक्रम

राजद का महिला और दलित विरोधी चाल चरित्र और चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया : डॉ० भट्ट