अररिया(रंजीत ठाकुर): मैथिल संचार कर्मी संघ नेपाल के द्वारा विभिन्न बिद्या मे दक्ष 5 विशिष्ठ ब्यक्तीत्व को पुरस्कृत करने का निर्णय किया गया है ।संघ के अध्यक्ष नविन कर्ण ने बताया की कार्यसमिति के बैठक मे निर्णय किया गया की मैथिली भाषा,संस्कृति सहित सामाजिक क्षेत्रमें योगदान देते हुए आ रहे 5ब्यक्तित्व को पुरस्कृत करने का निर्णय किया गया है ।जिसमे पुरस्कार की राशि 5,151से लेकर 21,111 रूपये तक है ।
इन्हे किया जायेगा पुरस्कृत
मैथली संचार कर्मी संघद्वारा पुरस्कृत होने वाले ब्यक्ति मे नेपाल प्रज्ञा प्रतिष्ठान के प्राज्ञ बरिष्ठ संचारकर्मी,साहित्यकार धिरेन्द्र प्रेमर्षि,सुप्रसिद्ध गायक रामा मण्डल,चर्चित पत्रकार ब्रह्मदेव यादव तथा लेखिका एवम साहित्यकार कुमारी श्रेया है वही मधेश आन्दोलनके क्रममें शहादत प्राप्त शहिद दिनदयाल मण्डल को मरणोपरान्त पुरस्कृत किया जाना है ।
प्राज्ञ प्रेमर्षि को 21,111 रूपये राशि का ईन्द्र मिथिला गौरव सम्मान से पुरस्कृत किया जायेगा । यह पुरस्कार संघ के सल्लाहकार पंकज बर्मा अपने शिक्षासेवी पिता स्वर्गिय ईन्द्रनारायण लाल दास के स्मृतिमें स्थापना किए है ।वही
सुप्रसिद्ध गायक रामा मण्डल को 11,111 रूपये के उज्वल नक्षत्र पुरस्कार से पुरस्कृत किया जायेगा यह भारत –नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के तरफ से स्थापना किया गया है
वही मधेश आन्दोलनमें शहादत प्राप्त किए जहदा गाव पालिका के दिनदयाल मण्डल को मरणोपरान्त 7,151रूपये के राशि का रघुनाथ प्रसाद गुप्ता स्वतन्त्रता सेनानी स्मृति पुरस्कार प्रदान किया जायेगा यह पुरस्कार युवा नेता राजेशकुमार गुप्ता अपने स्वतन्त्रता सेनानी पिता स्वर्गिय रघुनाथ प्रसाद गुप्ताके स्मृतिमें स्थापना किए है ।वही
5,151 रूपये के रामपरी देवी पत्रकारिता पुरस्कार चर्चित पत्रकार ब्रह्मदेव यादव को प्रदान किया जायेगा यह पुरस्कार संघ के महासचिव वीरेन्द्र कुमार साह अपने दादी स्वर्गिय रामपरी देवी साहके स्मृतिमें स्थापना की है वही
5,151रूपये के कौशिल्या–मुसहरु स्मृति पुरस्कार लेखिका एवम साहित्यकार कुमारी श्रेया को प्रदान किया जायेगा यह पुरस्कार संघ के सदस्य सोनुकुमार दासके पिता ईन्द्रनारायण दास अपने माता –पिता के नामपर स्थापना किए है ।