बिहार

जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक देशव्यापी दिल्ली मार्च आयोजित किया जाएगा

अररिया(रंजीत ठाकुर): देश में जनसँख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग को लेकर जनसँख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा आगामी 29 अप्रैल को गाजियाबाद (दिल्ली बॉर्डर) से प्रधानमंत्री कार्यालय तक देशव्यापी दिल्ली मार्च आयोजित किया जाएगा जिसमें बिहार से सैकड़ों कार्यकर्ता भाग लेंगे। उक्त बातें फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा घोषित जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा आयोजित होने वाले आगामी आंदोलनात्मक कार्यक्रम की जानकारी यहाँ प्रेस को देते हुए कही।

प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि दिल्ली मार्च के दौरान बीते तीन महीनों से देश भर में जनसंख्या नियंत्रण कानून के समर्थन में चलाये गए हस्ताक्षर अभियान के तहत संग्रहित लाखो लोगो के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र प्रधानमंत्री को सौप कर शीघ्र कानून लागू करने का मांग किया जाएगा। वही इससे पूर्व 19 मार्च से 23 अप्रैल के बीच प्रत्येक रविवार को सांसद संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसके तहत देश भर के सांसदों से कानून बनाने में समर्थन हेतु ना सिर्फ संवाद किया जाएगा

Advertisements
Ad 2

बल्कि संसद में आवाज बुलंद करने का निवेदन करते हुए मांग पत्र भी सौपा जाएगा वही 9 अप्रैल को संपूर्ण देश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन आयोजित कर जिलाधिकारी के माध्यम से पीएम को मांगपत्र भेजा जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार ने बताया कि उक्त सभी कार्यक्रमों की सफलता एवं जन भागीदारी हेतु पूरे बिहार में कार्यकर्ताओं द्वारा व्यापक संपर्क अभियान चलाया गया है। इस मौके पर श्री कुमार के साथ प्रदेश सचिव सुबोध मोहन ठाकुर,जिला अध्यक्ष अविनाश झा, जिला संयोजक योगेश मंडल सहित फाउंडेशन के अनेकों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Related posts

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

error: