उत्तरप्रदेश

शराब की दुकान में लगवाया ताला!

उत्तर प्रदेश(अनिल कुमार): कौशांबी चायल चौराडीह गांव में DO ने शराब की दुकान में लगवाया ताला शराब की दुकान से परेशान ग्रामीणों ने DM से की थी शिकायत आप को बता दें चायल छेत्र के चौराडीह आबादी गांव में देसी शराब की दुकान में DO अधिकारी आकर लगवा दिए ताला DM अमित कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिलाआबकारी अधिकारी राजेन्द्र कुमार वर्मा के द्वारा देसी शराब की दुकान में ताला लग गया

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

शराब की दुकान को आबादी क्षेत्र से दूसरी जगह ले जाने का आदेश दिया ग्रामीणों ने की थी जिलाअधिकारी अमित कुमार सिंह जी से शिकायत कि शराब पीकर लोग आती-जाती महिलाओं को व लोगों को अपशब्द बोला करते थे नशे की हालत में किसी किसी दिन झगड़े भी हो जाते थे इससे परेशान ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया था की आबादी क्षेत्र से देसी शराब की दुकान हटवा दिया जाए कहीं दूसरी जगह पर दुकान खुलनी चाहिए आबादी क्षेत्र में नहीं

Related posts

महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूक किया : रीना त्रिपाठी

अदम्य साहसी और विलक्षण पराक्रमी स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को हमेशा शान से जीने की प्रेरणा दी

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार पर बलिया में भी जनाक्रोश