उत्तरप्रदेश

बुरके को बताया अमानवीय बेवहार, भारत में भी बुरका समाप्त हो : आनंद स्वरुप शुक्ला

बलिया(संजय कुमार तिवारी): उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ने अभी मस्जिदों से अजान के दौरान तेज आवाज में बजने वाली लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने को लेकर डीएम को पत्रक लिखने के साथ ही बयान जारी कर जनता के परेशानी को साझा किया जिसके बाद राजनैतिक गलियारों में मानो भूचाल आ गया अभी ये मामला ठंडा भी नही हुआ कि अब मंत्री ने मुस्लिम महिलाओं के बुरके पर भी प्रतिबंध लगाने का ताजा बयान जारी किया है। मंत्री ने कहा कि मेरी व्यक्तिगत राय में बुरका एक अमानवीय व्यवहार है मुस्लिम महिलाओं के साथ किया जाता है। जिस तरह से तीन तलाक के बुराई को सरकार ने समाप्त किया है उसी तरह से आगे आने वाले समय मे भारत मे भी बुरका समाप्त होनी चाहिए ऐसी मेरी राय है। कहा दुनिया के अनेक देशों में बुरके पर प्रतिबंध है और भारत मे भी जो भावी मानसिकता है वो हावी न रहे इसके लिए यहां भी बुरका समाप्त होना चाहिए।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बलिया लोकसभा सीट से बीजेपी ने नीरज शेखर को बनाया प्रत्यासी

सेवानिवृत्त बेसिक शिक्षकों का सम्मान और शिक्षक संगोष्ठीमें हुई चर्चा : रीना त्रिपाठी

बलिदान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में याद किये गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव : रीना त्रिपाठी