फुलवारीशरीफ, अजित। गोविंद अस्पताल, हनुमान नगर मेन रोड पटना में स्वास्थ्य (ऑर्थोपेडिक एवं स्त्री रोग) शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैक्रो मरीज ने स्वास्थ्य जांच सुविधाओं का लाभ उठाया. इस मौके पर विशेषज्ञ शिक्षकों के द्वारा रोगियों को सलाह उपचार के बारे में कई टिप्स भी दिए गए।
अस्पताल प्रबंधक डॉक्टर अश्वनी कुमार पंकज ने बताया कि हमारे यहां लगातार स्वास्थ्य लगाया जाता है जिसमें लोगों को निशुल्क में स्वास्थ्य जांच और कई महंगे स्वास्थ्य जांच सुविधाओं को भी उपलब्ध कराया जाता है ताकि गरीब मरीजों की सेवा हो सके. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में 250 से अधिक रोगियों ने भाग लिया तथा निःशुल्क बोन मैरो डेंसिटी टेस्ट, नर्व टेस्टिंग, एचबी, यूरिक एसिड, शुगर एवं पैप्स सर्वाइकल कैंसर स्क्रीनिंग टेस्ट से लाभान्वित हुए।