बलिया(संजय कुमार तिवारी): सीयर ब्लाक के ग्राम पंचायत मोलनापुर में 1995 से 2015 तक ग्राम पंचायत समाज सेवी के रूप में थे प्रधान पद के उम्मीदवार थे जिसमें 2000 से 2005 तक प्रधान थे और 2010 से 2015 में महिला प्रधान सीट पर गिरजा देवी पत्नी समर नाथ राजभर ने चुनाव में जीत हासिल की जिसमें प्रतिनिधि के रूप में सेवा की जहां की 2021 में पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत मोलनापुर से प्रधान पद के उम्मीदवार 10 थे जिसमें पूर्व प्रधान समरनाथ राजभर का चुनाव चिन्ह खड़ाऊ था जो कि अभी मतगणना बाकी था कि अचानक तबियत बिगड़ी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी जहां की इलाज बेल्थरा रोड में प्राईवेट अस्पताल से हों रहीं थीं की डा ने आक्सीजन की मात्रा कम होने से सांस लेने में तकलीफ बताया जहां की आक्सीजन की मात्रा पुरी करने के लिए 29,04,21 को लगाया गया था जहां की दोपहर में कुछ सुधार हुआ अपने परिजनों से बात चीत की लेकिन आक्सीजन खत्म हो जाने के कारण परिवार के लोगों ने काफी मशक्कत से आक्सीजन की ब्यवस्था किया गया जिसमें मौके पर आक्सीजन के आने से पहले ही दम तोड़ दिए जों की इनके परिवार में चार भाईयों के साथ साथ इनकी पत्नी पूर्व प्रधान गिरजा देवी के साथ साथ पांच पुत्र नितेश,अनितेश, अश्वनी, सतीश, आशुतोष कुमार सभी ने निधन हो जाने के बाद रो-रो कर बुरा हाल परिवार में मातम छाया हुआ है सभी को दुनिया से छोड़कर चले गए और इस परिवार के लोगों के साथ साथ पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और पुरे गांव में उनके न होने से अधुरा महशुश हों रहा है और उनके कार्यकाल में बिना भेदभाव के विकास कार्यों में रुचि रखते थे और सभी समाज के लोगों की दुःख सुख में शामिल होते थे और सभी लोगों को अपनी परिवार समझते थे और धार्मिक कार्यों में काफी उत्साह के साथ साथ रूचि रखते थे अभी कोरोनावायरस महामारी के जांच नहीं हों पाया था परिवार वालों ने बताया आक्सीजन की मात्रा कम हो जाने से सांस लेने में दिक्कत के बाद मौत हो गई गांव में पुरे परिवार में मातम छाया हुआ हैं।